भाजपा सांसद खुशी से गदगद देखिए वीडियो

610adec6-0d31-4076-83ac-

 

राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय ने पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राईक पर बयान देते हुए कहा कि वह देश की सेना और उनको दृढ़ संकल्प इच्छा शक्ति देने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सैल्यूट करता हूं। आज पाकिस्तान को पता चल गया होगा की भारत में एक चुटकी माथे की सिन्दूर की कीमत क्या है। उन्होंने कहा कि यह युद्ध विराम नहीं है आगे और भी खामियाजा पाकिस्तान को और आतंकवादी संगठनों को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने इस कारवाई के लिए देश की सेना और सरकार को बधाई भी दी