सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की 266वी जयंती के अवसर पर सतनामी कल्याण समिति के द्वारा सतनाम प्रांगण टीपी नगर कोरबा में 3 दिवसीय गुरु पर्व का आयोजन किया गया। दूसरा दिन बाबा की जयंती को धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम पहुंचे अतिथि भाजपा जिला कोरबा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल ने सतनाम प्रांगण में विधि विधान से गुरू गद्दी और जैतखाम की पूजा अर्चना किया। साथ ही बाबा गुरु घासीदास के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्जवलित भी किया । नवीन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा की बाबाजी के बताए हुए मार्गो को मैं अपने जीवन में आत्मसात किया हु॥ जिससे मुझे कार्य करने की सम्बल मिलती है। बाबा जी के विचारों को सर्व समाज को आत्मसात करना चाहिए और उनके बताए मार्गो पर चलना चाहिए जिससे हमारे समाज में जो कुर्तियां बुराइयां हैं वह समाज से खत्म हो जिस तरह से बाबा जी ने कहा था कि मनखे मनखे एक समान इसी विचरो को लेकर आगे बढ़ना है।नवीन पटेल के समक्ष पंथी नृत्य और सतनाम चौका भजन अमृतवाणी पंथी प्रस्तुत किया गया। भक्ति भाव से परिपूर्ण देर रात तक चले पंथी नृत्य ने नवीन पटेल सहित भारी संख्या में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री यू आर महिलांगे, एसके बंजारा, के.के.लहरे,सत्येंद्र डेहरिया, विजय दिवाकर, सरजू अजय,बबलू डहरिया,नारायण कुर्रे,सूर्य दीप कुर्रे ,अनिकेत पाटले, रामचंद्र पाटले,पुष्कर आदिले ,डॉक्टर जयपाल सिंह,श्रीमती रश्मि सिंह,जे के लहरें,आरडी भारद्वाज, सुनीता पाटले, मीडिया प्रभारी नरेंद्र दादू मनहर सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।