Acn18. Com.भगवान श्री कृष्ण के गीता में बताए हुए रास्ते पर चलकर हम समाज को दिशा दे सकते हैं –द्वारिकाधीश यादव
समाज में समरसता का भाव लेकर संपूर्ण समाज को जोड़ने की क्षमता यादव समाज में है –रामकुमार यादव
यादव समाज के आशीर्वाद से मैं आज विधायक बन पाया और इसे ही भविष्य में भी समाज में भाईचारा का भाव उत्पन्न कर काम करते रहूंगा –जनक ध्रुव
देवभोग: सर्व यादव समाज ग्राम धोबन माल में प्रस्तावित श्री राधा कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का भब्य आयोजन किया गया ,इस आयोजन में भाग लेने हेतु खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारकाधीश यादव ,चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव तथा बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने भाग लेकर समाज में चार चांद लगा दिया, यह पहला अवसर था इस राधा कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर तीन विधायक एक साथ उपस्थित हुए सभी लोगों ने इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी, उन्होंने कहा कि यह गांव आने वाले समय में बहुत ही विकसित और विकास होगा क्योंकि जहां भगवान राधा कृष्ण विराजमान होंगे, वहां पर किसी चीज की कोई कमी नहीं होगी ।
इस अवसर पर खल्लारी के विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण गीता के माध्यम से समाज को दिशा देने का काम किया है जो व्यक्ति या जो समाज गीत पढ़ रहा है और निश्चित ही आगे बढ़ रहा है हमारे समाज में इसकी कमी है जिसे दूर करना होगा भगवान श्री कृष्ण ने गिरिराज महाराज की पूजा कर कर सामाजिक संगठन एवं एकता का परिचय दिया है हमें उनके बातों का अनुसरण समाज में करना चाहिए ।
चंद्रपुर के लाडले विधायक रामकुमार यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने यादव समाज नहीं बल्कि संपूर्ण समाज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की है उन्होंने सभी समाज को बराबर की भाव से देखा तथा उसी अनुसार उनकी व्यवस्था की आज हम लोग श्रीमद् भागवत कथा में यह बात स्पष्ट रूप से ज्ञान होता है कि भगवान श्री कृष्णा यादव का ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के भगवान हुए आज समाज को उनके भाव की आवश्यकता है इस गांव के लोग संपूर्ण समाज के लोग मिलकर आज अगर श्री राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण का निर्णय लिए तो निश्चाइए उनकी इच्छा के ऊपर निर्भर करता है भगवान श्री कृष्ण की इच्छा थी कि आज यहां स्थापित होना है तब कहीं जाकर ग्राम के नवल यादव ने मंदिर बनाने हेतु जमीन दान किया और ग्राम के ही लोगों ने आज चंदा कर इस मंदिर को बनाने का जो निर्णय लिया है यह निश्चय ही सराहनीय है हमें आगे बढ़कर धार्मिक आस्था के प्रति भाव को बढ़ाना चाहिए।
बिंद्रा नवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि आज मैं अगर विधानसभा में पहुंचा हूं तो उसमें यादव समाज की बहुत बड़ी भूमिका है मैं इनका सदैव ऋणी रहूंगा आज मेरे क्षेत्र में संपूर्ण समाज के लोग निवास करते हैं सारे लोगों का आशीर्वाद और स्नेह मेरे साथ जुड़ा है मेरा प्रयास है कि हर समाज को उनके इच्छा के अनुरूप काम करके आगे बढ़ाओ और भविष्य में भी मेरी योजनाएं भी है जिसे पूरा करने का प्रयास करूंगा मेरे क्षेत्र में आज माता चंद्रहासिनी देवी के क्षेत्र के यशस्वी विधायक भाई रामकुमार यादव जी माता चंडी देवी क्षेत्र के विधायक भाई द्वारकाधीश यादव जैसे विभूति आज मेरे विधानसभा में उनके चरण कदम आज पड़े हैं तो निश्चय ही मेरा क्षेत्र विकास की ओर जाएगा समाज में एकता भाईचारा स्थापित करने का प्रयास में करूंगा ।
सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि यादव समाज संपूर्ण समाज को एक भाव से देखा है और यादव समाज के मंच में सभी समाज को सम्मान के भाव से आमंत्रित किया जाता है क्योंकि हमारे भगवान श्री कृष्णा हर हमेशा समाज में एकता का भाव स्थापित किया हमारा यादव समाज जीवन भर संघर्ष किया है और करता रहेगा ।
मगधा यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष केनु राम यादव जी ने सभा को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों के उल्लेख किया जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने भी मंदिर निर्माण पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात रखी ,जिला पंचायत के पूर्व सभापति श्रीमती धनमती यादव ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए संपूर्ण समाज को एकता के सूत्र में बंद कर चलने की बात को बढ़ावा दिया, उन्होंने नारी शक्ति एवं युवा शक्ति को संगठित होकर शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना पर बल दिया, इस अवसर पर सर्वश्री जगतप्रसाद ,धनुराम पोटा, फंनदरू नागेश , त्रिनाथ कोमर्रा ,साधु मांझी, इंदूराम माझी ,खिरसिंग, सोदाराम मांझी ,अमरलाल मांझी ,खिरसिंदूर मांझी, हलधर ध्रुव ,ललित ध्रुव, गणेश ध्रुव, पुरू ध्रुव , जगतराम (सरपंच), बसंत रोटी ,योगिराज माखन कश्यप ,धनुराम पोटा गुलाप यादव ,कुंजन ,पुरुषोत्तम गोपाल ,चैतन यादव, घनश्याम यादव, जगदीश अग्रवाल ( पंडित) ,नवल किशोर यादव ,बंसीधर यादव, शिवकुमार यादव, कनलधर यादव ,चिंतन यादव, डगर यादव ,चन्द्रध्वज यादव उपस्थित थे
भगवान श्री कृष्ण के गीता में बताए हुए रास्ते पर चलकर हम समाज को दिशा दे सकते हैं –द्वारिकाधीश यादव,समाज में समरसता का भाव लेकर संपूर्ण समाज को जोड़ने की क्षमता यादव समाज में है –रामकुमार यादव
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -