भगवान भोलेनाथ ,श्री राम दरबार और श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की गई। आईबीपी कोरबा गेट के समीप निर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
नगर निगम कोरबा के प्रवेश द्वार गोपालपुर में स्थापित आईबीपी गेट के समीप भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। इस मंदिर में भगवान शंकर श्री राम श्री कृष्ण की सपरिवार मूर्ति स्थापित कर उसकी प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई। समाजसेवी सर्वजीत सिंह और अन्य लोगों ने मिलकर इस मंदिर का निर्माण कराया। तीन दिन तक विधि विधान से पूजन अर्जन करने के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कराई गई
विद्वान पुरोहितों द्वारा किए जाने वाले मंत्रोच्चार के मध्य यज्ञ आरती इत्यादि संपन्न कराई गई इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें कोरबा के गणमान्य नागरिकों के अलावा आसपास के ग्रामीणों ने भी पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य बनाया।