spot_img

बड़मार में सर्प के काटने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का आरोप समय पर नहीं मिली एंबुलेंस, पीआरओ ने कहा, मरीज की स्थिति नाजुक थी

Must Read

करतला विकासखंड के बड़वार गांव में सर्प के काटने से एक व्यक्ति की आखिरकार मौत हो गई। इससे पहले परिजनों ने उसे करतला के अस्पताल तक बेहतर स्थिति में पहुंचाया। इस मामले को लेकर परिजनों ने समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने का आरोप लगाया जबकि एंबुलेंस सेवा के प्रतिनिधि ने इसे खारिज कर दिया।

- Advertisement -

विषैले सर्प के काटने से मनमाड गांव में रहने वाले रामप्यारी राठिया की मौत हो गई। घटना के बाद उन्होंने सबसे पहले इस बारे में अपनी बेटी देव कुमारी को जानकारी दी जिसके बाद फौरन बोलेरो की व्यवस्था कर पीड़ित को करतला अस्पताल ले जाया गया।

देव कुमारी ने बताया कि करतला मे प्राथमिक उपचार देने के बाद मरीज को कोरबा ले जाने के लिए 108 संजीवनी एंबुलेंस को कॉल किया गया लेकिन उसकी सेवा काफी विलंब से मिली। और यही विलंब मौत का कारण बन गया।

मृतक के पड़ोसी हेमसिंह ने बताया कि इस एंबुलेंस में नाम के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर था लेकिन वह काम नहीं कर रहा था।

इस घटनाक्रम को लेकर हमने एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइडर के जनसंपर्क अधिकारी अमित वर्मा से फोन पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि घटना के वास्तविक कारणों की जानकारी परिवार को भी नहीं थी। मृतक की स्थिति काफी नाजुक थी और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट देने का काम किया गया।

कोरबा जिले में शहर लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नेशनल एंबुलेंस सर्विस के द्वारा आड़े वक्त में गर्भवती महिलाओं से लेकर अन्य मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और सेवा देने का काम किया जा रहा है। अनेक अवसर पर इनकी सक्रियता से काफी जिंदगी बची है जबकि अलग-अलग कारणों से होने वाली मौत पर परिजन नाराजगी जताते हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -