बिहार के भाजपा नेता कोरबा प्रवास पर
पूर्वांचल के लोगों से संपर्क कर की जा रही है सहयोग की अपील
बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत झा इन दोनों कोरबा प्रवास पर हैं ।श्री झा भाजपा कार्यकर्ताओं और पूर्वांचल के मूल निवासियों से संपर्क कर बिहार में होने वाले चुनाव में सहयोग की अपील कर रहे हैं
कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भाजपा के पूर्व कोरबा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के साथ बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत झा लोगों से संपर्क कर रहे हैं। इसी संपर्क अभियान के तहत हेमंत झा नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक दो (वर्तमान में तीन) की पूर्व पार्षद श्रीमती रानी यादव और वरिष्ठ भाजपा नेता हरकेश यादव के तुलसी नगर स्थित निवास पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात किया।
बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि कुछ माह पश्चात बिहार में विधानसभा का आम चुनाव होने वाला है। यह चुनाव बिहार ही नहीं बल्कि देश की दिशा और दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसलिए आवश्यक है की जो लोग पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं वह बिहार चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएं और इस प्रदेश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने में अपना सहयोग प्रदान करें
इस बैठक में हेमंत झा संजू देवी राजपूत ,डॉक्टर राजीव सिंह हरकेश यादव ,रानी यादव समेत बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे