कोरबा।माॅनसून के सक्रीय होने के साथ ही कोरबा में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। भीषण गर्मी पड़ने के पश्चात हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत प्रदान की है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के कारण परेशानियां भी खड़ी हो गई है। सासंद आदर्श ग्राम तिलकेजा की भी यही कहानी है जहां दो दिनों की बरसात में वार्ड नंबर पांच का दर्री ईलाका पानी से भर गया है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
जून के माह में जिस तरह से भीषण गर्मी उसने सभी को हलाकान कर दिया। हालांकि माह के अंत में जिस तरह से मेघ बरस रहे हैं उसने लोगों को काफी राहत मिली है। लेकिन जिले के कई ईलाकों में यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी साबित हो रही है। इंद्रदेव की मेहरबानी से कोरबा में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है,जिसके कारण सांसद आदर्श ग्राम तिलकेजा में ग्रामीणों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दो दिन की ही बारिश में वार्ड नंबर पांच का दर्री ईलाका जलमग्न हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से क्षेत्र की जनता को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
:वार्ड पंच का कहना है,कि पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किया गया है। पिछले लंबे समय से वार्ड में नाली निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। अब पूरे बरसात ग्रामीणों को इसी तरह दिक्कतें झेलनी पड़ेगी।