Acn18. Com.बीती रात इवेंट पर जा रही 112 वाहन पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरों की बरसात कर दी। हुआ यूं की बालको इवेंट नंबर krb/ 11 को सूचना मिली कि बाल को चेक पोस्ट के पास लालघाट आने जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है। वाहन जब मौका ए वारदात पर जा रहा था उसी समय बीच सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए दिखाई दिए. पुलिसकर्मी ने जब पत्थर हटाने का प्रयास प्रारंभ किया तो उन पर पथराव कर दिया गया. रात के अंधेरे में झाड़ियां में छुपकर अलग-अलग जगह से पुलिस पर पत्थर की वर्षा की गई.
रात लगभग 1:00 बजे घटी इस घटना की सूचना बालको थाना पुलिस को दी गई .पुलिस के मौके पर पहुंचने पर सामाजिक तत्व फरार हो गए