कोरबा नगर के प्रवेश द्वार सीतामढ़ी में निर्मित गौ माता चौक पर थोड़ी देर पहले दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। दोनों गाड़ियों में सवार दुर्घटना में घायल हो गए। बताया जाता है कि इस दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार थी। एक बाइक सवार कोरबा से चांपा जा रहा था दूसरा चंपा से कोरबा आ रहा था ।दोनों गौ माता चौक पर टकराकर घायल हो गए .112 की मदद से दोनों को अस्पताल भेज दिया गया