spot_img

दूर-दराज से आए लोगों की आस और नगरवासियों का विश्वास बना NKH कटघोरा

Must Read

Acn18.com/ कोरबा। न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) कटघोरा ने अपनी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं और खासकर आपात चिकित्सा सुविधा के बीते काफी कम वक्त में नगर के अग्रणी चिकित्सालय की श्रेणी हासिल कर ली है। यही वजह है जो दूर दराज से आए मरीजों के लिए आस तो कटघोरा नगरवासियों के विश्वास का प्रतीक यह अस्पताल बन चुका है। एक ही छत के नीचे सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा एवं अत्याधुनिक उपकरणों लैस एनकेएच कटघोरा उत्कृष्टता प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है। 

- Advertisement -

 

न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) कटघोरा में एक ही छत के नीचे विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम निरंतर अपनी सेवा प्रदान कर रही है। चिकित्सालय प्रारंभ करने का उद्देश्य यह था कि दूरदराज से आए लोगों सहित कटघोरा क्षेत्रवासियों को उत्तम इलाज सुविधा प्रदान कर उनके लिए पूरी तरह राहत की जुगत उपलब्ध हो। प्रबंधन की यह कोशिश कामयाब रही। चिकित्सालय में 20 बिस्तर हैं, यहां सभी प्रकार के मर्ज के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं। आवश्यकता पड़ने पर कोरबा व रायपुर से भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जाती है। मरीजों के साथ उनके परिजनों के लिए भी यहां विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। शिकायत व सुझाव पर प्रबंधन तत्काल ध्यान देते हुए उसके निराकरण का प्रयास करते है।

 

0 ट्रामा केयर से गंभीर केसेस में त्वरित उपचार कर जीवन रक्षा का उद्देश्य : डॉ. चंदानी

 

अस्पताल के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सड़कों पर दुर्घटनाओं के सैकड़ों मामले देखने को मिलते हैं। ऐसे गंभीर मरीजों को उपचार के लिए पहले बिलासपुर या कोरबा आना होता था। समय पर उपचार के अभाव में कई बार मरीज की जान पर बन आती थी। यही वजह है कि कटघोरा में हमारी ओर से अस्पताल की स्थापना की गई। ट्रामा केयर के जरिए गंभीर मरीज का त्वरित उपचार करके लाइफ सेविंग का कार्य किया जा सके। इसी उदेश्य से बालको, जमनीपाली, चांपा सहित कटघोरा में अपनी ब्रांच डाला है।

 

0 24 घंटे मिल रही विशेषज्ञ चिकित्सक की सुविधा

एनकेएच कटघोरा में हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग के अलावा अन्य शुगर, बीपी जैसी बीमारियों के लिए एमडी मेडिसीन, एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ चिकित्सक 24 घंटे 7 दिन उपलब्ध रहते हैं। इसके अलावा जटिल रोगों के लिए प्रति सप्ताह रायपुर व कोरबा के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों की समस्या का निदान हो सके।

 

0 आधुनिक उपकरणों से लैस चिकित्सालय

चिकित्सालय में मॉडल ऑपरेशन थियेटर, सेंट्रल आईसीयू, बच्चों के लिए एनआईसीयू, लेबर ओटी, इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब, फॉर्मेसी की सुविधा उपलब्ध है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज अपने छत्तीसगढ़ दौरे के पहले दिन रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को ‘प्रेसिडेंट कलर’ प्रदान...

किसी भी सशस्त्र बल के लिए *छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' अवार्ड मिलना, उनकी कड़ी मेहनत, वीरता व समर्पण का...

More Articles Like This

- Advertisement -