ट्रैक्टर चढाकर मार डाला गया सिपाही को रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने गया था कांस्टेबल

Acn18.com/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो दिन पहले पुलिस की पेट्रोलिंग टीम अवैध रेत उत्खनन में लगे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंची तभी रेत कारोबार में लगे एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर एक आरक्षक पर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि इस क्षेत्र से अवैध तरीके से रेत निकाल कर उसे झारखंड ले जाया जाता है ।इस काम में जो लोग प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लगे हैं वह काफी रसूखदार हैं ।इनके विरुद्ध कार्रवाई करने की कोई हिम्मत नहीं करता ।अब जब कुछ पुलिसकर्मियों ने यह हिम्मत दिखाई तो एक सिपाही को अपने प्राण गवाने पड़े