क्या कोई सोच सकता है कि आज उसके जन्मदिन की पार्टी हुई और अगले दिन मौत लिखी हो। शायद ऐसा कभी नहीं लेकिन रामसागर पारा कोरबा मैं रहने वाली दुर्गा राजपूत के साथ ऐसा ही हुआ। अगले दिन पति ने उसकी हत्या कर दी और भाग निकला। चाल, चरित्र और संदेह के चक्कर में यह सब हुआ। आरोपी पति राजकुमार को पुलिस की टीम ने लोरमी से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।
कोरबा कोतवाली थाना के अंतर्गत रामसागर पारा दर्री रोड में यह घटना 13 अप्रैल को हुई । यहां पर रहने वाले आरोपी राजकुमार राजपूत ने पत्नी दुर्गा राजपूत की निर्मम हत्या कर दी और बेटी को लेकर भाग निकला। इसके बारे में मृतका की मां के द्वारा पुलिस के पास सूचना पहुंची। मामला गंभीर था इसलिए पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच पड़ताल में जुट गई। दुर्गा राजपूत की हत्या करने वाले उसके पति राजकुमार को पुलिस ने मुंगेली जिले के लोरमी से गिरफ्तार किया और आज मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना से एक दिन पहले ही दुर्गा के जन्मदिन पर पार्टी रखी गई थी और दूसरे दिन उसकी हत्या कर दी गई। मृतिका को ऐसा संदेह है था कि कई और महिलाओं से पति के संबंध है। इस पूरे मामले में किस प्रकार की परिस्थितियां रही, सुनिए पुलिस अधिकारी से।
मीडिया ने सवाल किया कि आखिर आरोपी ने छोटे बच्चे को मौके पर छोड़कर बेटी को अपने साथ क्यों ले गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बारे में पूछताछ की जाएगी, तब सभी चीज सामने आ सकेंगी।अब तक यह पता नहीं चल सका है कि दुर्गा राजपूत की मौत के पीछे वास्तविक कारण क्या रहा। दुर्गा की मौत से उसके 2 बच्चों के सर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है। साथ ही उनके सामाजिक संरक्षण और भविष्य को लेकर भी नई चुनौती आ खड़ी हो गई है। देखना होगा कि जिम्मेदारी को निभाने के लिए कौन लोग सामने आते हैं।