छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक जारी कोरबा में एक ग्रामीण को मार डाला हाथी ने सूरजपुर में दो दर्जन हाथियों ने डाला डेरा

Acn18.com/ छत्तीसगढ़ के जंगल हमें जीवन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लेकिन इन्हीं जंगलों में सदियों से निवास रत हाथी लोगों को कष्ट पहुंचा रहे हैं। कोरबा में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को पटक कर मार डाला वहीं सूरजपुर में दो दर्जन हाथी आबादी के समीप डेरा डाले हुए हैं जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं

कोरबा जिले के पाषाण वन मंडल के ग्राम कुमारीसारी निवासी रामदयाल टीकम सुबह शौच के लिए जंगल गया तभी उसका सामना जंगली हाथी से हो गया रामदयाल ने भागने की कोशिश की किंतु हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर पटक दिया। रामदयाल की मौके पर ही मौत हो गई।

 

इससे पूर्व बीती ग्राम कटरा निवासी तुलसीदास के घर को हाथियों ने तोड़ डाला।रात में घर के लोग हाथियों से अपना घर और खुद को बचाने के लिए रत जगाकर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों से भी हाथियों के उत्पात।की खबर आ रही है। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में दो दर्जन हाथियों का दल डेरा डाले हुए कई किसानो की फसल नष्ट कर दिया है वन विभाग का हमला हाथियों पर नजर रखे हुए हैं और लगातार लोगों से सतर्क रहने के अपील की जा रही है clip