spot_img

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में प्रसाशन को सौंपगा ज्ञापन

Must Read

Acn18.com/ एवं पेंशनरो को वर्तमान में 50% महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है जबकि राज्य के कर्मचारी एवं पेंशनरों को 46% महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है फलस्वरुप केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक से महंगाई भत्ता में 4% की वृद्धि की जावे 4% की विधि की जावे । (2) केंद्रीय कर्मचारी एवं अविभाजित मध्य प्रदेश की भर्ती छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नदी कारण आदेश जारी किया जावे। (3) पिंगा समिति का गठन शिक्षक/ लिपिक, स्वास्थ्य एवं अन्य संवर्गो के कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने हेतु की गई थी समिति का अनुशंसा प्राप्त कर इन सभी संवर्गो के वेतन विसंगति सुधार हेतु शीघ्र सार्थक कार्रवाई किया जावे।(4) लिपिको के अनुकंपा नियुक्ति में दिए गए शर्तों के पालन हेतु दक्षता परीक्षा 6 माह में आयोजित किए जाने संबंधीआदेश जारी किया जावे ताकि लिपिको को यथा शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके। (5) अनियमित, दैनिक वेतन भोगी तथा कार्यभारित कर्मचारियों के नियमितीकरण संबंधी गठित समिति का प्रतिवेदन प्राप्त नियमितीकरण का कार्यवाही शीघ्र किया जावे।(6) प्रदेश के सभी संवर्गो के कर्मचारियों का लंबित पदोन्नति प्रक्रिया हेतु पुनश्च निर्देश जारी किया जावे। (7) प्रदेश के सभी सोमवार को प्रदेश के सभी संवर्गो के अधिकारी/ कर्मचारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान संबंधी आदेश शीघ्र जारी किया जावे।(8) कर्मचारी समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित परामर्शदात्री समिति की बैठक निर्धारित समय अवधि में किए जाने हेतु निर्देश पुनश्च जारी किया जावे ।(9) संघो को अविभाजित मध्य प्रदेश की भर्ती स्थाई मान्यता जारी किया जावे। स्थानीय मुददे _.कोरबा जिले में विद्युत कारखाने विभिन्न उद्योग कोयला खदान से निकलने वाले प्रदूषण से कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है जिससे बीमारियां और स्वास्थ्यगत समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं अतः कोरबा जिले में प्रदूषण भत्ता ₹1000 प्रतिमाह प्रदान किया जाए 2-कोरबा जिला के पावर प्लांट, सीएसईबी, एनटीपीसी, बालको कोयला खदान, जल संसाधन विभाग से आउटसोर्सिंग बंद कर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करते हुए उक्त क्षेत्र में पदस्थ शासकीय कर्मचारियों को मकान आवास हेतु उपलब्ध कराई जाए 3-कोरबा, दीपिका, कुसमुंडा, दर्री शहर को संयुक्त रूप से कोरबा में जोड़ते हुए B श्रेणी में शामिल करते हुए रायपुर के समान मकान भाड़ा भत्ता 10% दिया जाये तथा नगर क्षतिपूर्ति भत्ता तदनुसार

- Advertisement -

वृद्धि की जाए 4-सरगुजा संभाग की तरह कोरबा में भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। अतः आप सभी क्रांतिकारी साथी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाएं ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सुप्रीम कोर्ट का आदेश-संभल मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी:ट्रायल कोर्ट से कहा- 8 जनवरी तक केस में कोई एक्शन न लें; शांति जरूरी

acn18.com/  सुप्रीम कोर्ट ने संभल हिंसा की सुनवाई के दौरान आदेश दिया है कि मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -