spot_img

छत्तीसगढ़ की अग्र सभाओं को एक सूत्र में पिरोने वाले सियाराम अग्रवाल को मिला महाराजा अग्रसेन राज्य अलंकरण सम्मान, जानिए समाजसेवी के छह दशकों का सफर…

Must Read

रायपुर। समाजसेवी सियाराम अग्रवाल को इस वर्ष का छत्तीसगढ़ शासन की ओर से महाराजा अग्रसेन राज्य अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया है. अग्रवाल संगठन के संरक्षक व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष समाजसेवी सियाराम अग्रवाल 89 वर्ष की उम्र में भी पूरी शिद्दत के साथ समाजसेवा व लोक कल्याण के कार्यों के लिए आगे रहते हैं.

- Advertisement -

अग्र समाज के पर्याय बन चुके सियाराम अग्रवाल को छत्तीसगढ़ में रहते हुए छह दशक से अधिक का समय हो गया. सन् 1958 में जब अपना मारवाड़ छोड़कर आए, तो सिर्फ उम्मीदों की गठरी साथ थी, लेकिन इन सबके साथ था कड़ी मेहनत करने का जज्बा. समय के साथ उनका शहर से रिश्ता गहरा होता गया. इतने लंबे सफर के बाद भी उनका जज्बा देखकर उनकी उम्र का अहसास नहीं होता. न रत्ती हौसला न कम हुआ है, और न ही हिम्मत कम हुई है.

छह दशकों का सफर

सियाराम अग्रवाल को करीब से जानने वाले बताते हैं कि सन् 1960 से 1966 तक का वो दौर था, जब समाज के कामों में वे पूरी तरह जुड़ गए थे. वे इसमें खूब रुचि लेते और अपने व्यवसाय के अतिरिक्त, जो भी सामाजिक काम सामने आता, उसे दिए गए समय में, पूरी कुशलता से पूरा करने का जूनून रख, कार्य करते रहे.

उपलब्धियों से भरा कार्यकाल

समय के साथ-साथ समाज में बढ़ती प्रतिष्ठा के साथ एक समय ऐसा आया जब सदस्य चाहने लगे कि वे अग्रवाल समाज का नेतृत्व करें. नतीजतन सन् 1997-98 में श्री अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए. सन् 2002 तक उन्होंने बखूबी पद की जिम्मेदारी निभाई. अपने कार्यकाल के दौरान रायपुर शहर के चारों तरफ अग्रवाल समाज की मोहल्ला समितियों का गठन कर संयोजकों की नियुक्ति की, यह इनकी दूर दृष्टि का परिचायक कदम रहा. अग्रवाल सभा रायपुर के, अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़, उड़ीसा और महाराष्ट्र के अग्र बंधुओं को एक सूत्र में पिरोने वृहद आंचलिक अग्रवाल सम्मेलन आयोजित किया.

अग्रवाल सभाओं को किया एकजुट

पुणे दूर दृष्टि का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के पूर्व ही अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की छत्तीसगढ़ इकाई के रूप में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन का गठन सुनिश्चित कर विशाल जनसमूह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से इसके प्रथम अध्यक्ष चुने गए. लगातार संगठन को ऊर्जावान बनाते हुए, पूरे प्रदेश के अग्रवाल सभाओं को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया. इनके साथ प्रदेश की सारी अग्रवाल सभायें जुड़ी रही और ये पूरे अग्र बंधुओं को एकजुट रखते हुए सर्वानुमति से छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रादेशिक इकाई का नेतृत्व 17 वर्षों तक निरंतर करते रहे.

छत्तीसगढ़ सरकार का जताया आभार

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के साथ सियाराम अग्रवाल प्रदेश अग्रवाल संगठन के संरक्षक भी हैं. उन्हें ये सम्मान मिलने से जिससे राष्ट्रीय व प्रांतीय अग्रवाल संगठन में भी हर्ष व्याप्त है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील गुप्ता, चेयरमैन प्रदीप मित्तल, प्रान्तीय अग्रवाल संगठन अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, संस्था के संरक्षक जयदेव सिंघल महेंद्र सेक्सरिया, चेयरमैन अशोक मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राजू अग्रवाल सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बजरंगी बीके, बाबूलाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल कमल मित्तल ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सम्मान देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया है.

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -