acn18कोरबा। औद्योगिक नगर कोरबा के घंटाघर स्थित चौपाटी में पिछले कुछ दिनों से शराबी तत्वों की गतिविधियां सिर चढ़कर बोल रही हैं। इनके कारण यहां के हालात काफी बदले हुए हैं। सोमवार की रात लगभग 8 बजे यहां शराब के नशे में एक व्यक्ति ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उसके द्वारा नाबालिग बालक से अकारण मारपीट की गई। पीड़ित भिक्षा मांगने का काम करता है, जो इस घटना में लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी इसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी यहां पहुंची और पीड़ित को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जबकि मारपीट करने वाला शराबी बड़े मजे से यहां गुंडागर्दी करने पर उतारू था। चौपाटी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि समय-समय पर पुलिस की निगरानी की जरूरत महसूस की जा रही है लेकिन कभी भी पुलिस की सक्रियता देखने को नहीं मिलती। इसलिए लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
चौपाटी मैं शराबी तत्वों का उत्पात, भिक्षावृत्ति कर रहे नाबालिक को मारपीट कर किया लहूलुहान
More Articles Like This
- Advertisement -