Acn18. Com.सिविल लाइन थाना अंतर्गत घंटाघर स्थित व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के छत से अपना गला रेतकार छलांग लगाकर ख़ुदकुशी करने वाले युवक की पहचान हो गयी है. मृतक का नाम कालेश्वर पात्रे था जो खपराभाट्टा बस्ती का निवासी था. 22 वर्षीय कालेश्वर ने किन कारणों से आत्महत्या की पुलिस इसकी जाँच कर रही है.
गला रेतकर ऊँची बिल्डिंग से कूदकर मौत को गले लगाने वाले युवक की हुई पहचान. पुलिस कर रही है आत्महत्या के कारणों की जांच
More Articles Like This
- Advertisement -