पवन तिवारी,acn18कोरबा। सिविल लाइन रामपुर पुलिस थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खपराभट्टा इलाके में दबिश दी और आरोपी को दबोच लिया जिसने एक नाबालिग से मारपीट की थी। चौपाटी इलाके में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी यहां अपने घर में दुबका हुआ था। एसीएन न्यूज़ के द्वारा मामले को सामने लाए जाने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई। सिविल लाइन रामपुर थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय अपनी टीम के साथ खपराभट्टा पहुंचे। पुलिस की टीम मारपीट करने वाले आरोपी के घर में प्रविष्ट हुई। यहां पर आरोपी छुपा हुआ था जिसे तुरंत गिरफ्त में ले लिया गया । पुलिस के द्वारा काफी शीघ्रता से की गई इस कार्रवाई से जहां नाबालिक बालक के परिजनों ने राहत की सांस ली वहीं आसपास के लोगों ने कार्रवाई का स्वागत किया। रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए हर संभव काम किया जाएगा और किसी भी कीमत पर अराजक तत्व को नहीं बख्शा जाएगा।
खबर का असर, खपराभट्टा में पुलिस की दबिश, नाबालिग से मारपीट करने वाला गिरफ्तार
More Articles Like This
- Advertisement -