Acn18.com/ कोरबा के कलेक्ट्रेट के सामने बुलेट और एक्टिवा में भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक्टिवा पर सवार एक मासूम बच्चा और चालक सड़क पर गिर गए, जबकि बुलेट सवार भी नीचे आ गिरा। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई।
सड़क पर देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिससे लंबा जाम लग गया। वाहन चालक लगातार हॉर्न बजाते रहे, लेकिन दोनों युवक बीच सड़क पर झगड़ते रहे। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर सिविल लाइन थाना होने के बावजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
करीब 25 मिनट तक चले इस ड्रामे के बाद कुछ राहगीरों के हस्तक्षेप से विवाद शांत हुआ, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। एक्टिवा सवार युवक ने बताया कि बुलेट सवार तेज रफ्तार और गलत दिशा से आ रहा था, जिसने सीधी टक्कर मारी। वहीं, बुलेट सवार उस पर मारपीट का आरोप लगाने लगा। इस हादसे में एक्टिवा पर सवार मासूम बच्चे को भी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं।