30c662f5-5f9d-4f54-9db4-a4696208a209
एसईसीएल कुसमुंडा द्वारा अर्जित जटराज की भूमि पर खदान विस्तार का एक बार फिर प्रयास किया गया। खदान अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर कब्जे का प्रयास प्रारंभ किया तभी वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया
एसईसीएल कुसमुंडा खदान क्षेत्र का विस्तार करने का प्रयास जारी है । वर्षों पहले ग्राम जटराज की भूमि अधिग्रहित की गई थी लेकिन कई किसानों का आज भी मुआवजा व नौकरी का मामला लंबित है ।जिसके कारण ग्रामीण अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है ।यही कारण है कि वह गांव खाली कराने पहुंचे अधिकारियों और मशीनों के सामने वे खड़े हो गए और फिर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई
ग्रामीणों के पुरजोर विरोध के मध्य कटघोरा तहसीलदार और पुलिस के अधिकारियों ने बहुतेरा कोशिश की किंतु वे सफल नहीं हुए