Acn18. Com. सरायपाली प्रोजेक्ट में कॉल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की मारपीट का हत्या करने का मामला लगातार सुर्खियों में है। कांग्रेस की जांच कमेटी इस मामले को लेकर सरायपाली पहुंची तो रोहित जायसवाल के परिजनों ने पूरी कहानी सुनाई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा सरायपाली मामले को लेकर जांच करने और रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी विधायक फूल सिंह, पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कवर, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशांत मिश्रा और कोरबा जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज चौहान को दी गई है। कांग्रेस की जांच टीम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनों से आंसू बह निकले। कांग्रेस की जांच कमेटी को उन्होंने बताया कि घटना क्यों हुई और इसके पीछे क्या कुछ कारण रहे। परिजनों ने इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।