c27de14a-6ea9-4ad6-8e23-0aa504229b9b 5e9a4a23-0ef1-416f-b721-150fe2081f1f ebfe1f59-16cb-4859-b22c-0856312f9072कलिंगा कंपनी के प्रबंधक और चालकों के मध्य मारपीट
कंपनी का मैनेजर घायल होकर अस्पताल दाखिल
बड़ी संख्या में चालक पहुंचे पुलिस थाना
देखिए वीडियो
एस ई सीएल की मानिकपुर खदान की एक ठेका कंपनी कालिंगा के मैनेजर और स्टाफ के साथ कंपनी के ही चालकों के मध्य विवाद हो गया। तू तड़क से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई। कलिंगा कंपनी के मैनेजर मोहंती को घायल अवस्था में जिला अस्पताल दाखिल कराया गया है।
कंपनी के चालकों का कहना है कि वह सब आसपास के ही निवासी हैं। कंपनी उनका तबादला तालचर उड़ीसा करना चाहती है इसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हुई ।तब कंपनी के गार्ड और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।