Acn18. Comकोरबा.कोरबा शहर के दर्री रोड रामसागरपारा में पत्नी की गला घोंट कर हत्या करने वाला आरोपी पति अपने 2 साल के बेटे को साथ लेकर फरार था। कथित पत्नीहंता आरोपी पति को पुलिस ने लोरमी से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार उसकी गिरफ्तारी लोरमी में एक होटल से नाश्ता करने के दौरान की गई। गिरफ्तार कर कथित आरोपी को कोरबा कोतवाली लाया गया है। उसके साथ मौजूद पुत्र सही-सलामत है। इधर मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद वैधानिक कार्यवाही पश्चात परिजन के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार शहर के दर्री रोड रामसागरपारा में स्थित एक मकान में 13 अप्रैल रविवार को एक महिला मृत अवस्था में मिली थी। आरोप लगाते हुए कहा जा रहा था की घटना पश्चात 6 माह की बेटी को छोड़कर अपने साथ 2 साल के बेटे को लेकर दरवाजे में ताला लगाकर कथित पत्नीहंता आरोपी पति फरार हो गया था।