*एसईसीएल गेवरा व दीपका क्षेत्र से प्रभावित गाँव में करोड़ो का पेयजल आपूर्ति के लिए टेंडर होने के बाद भी लोंगो के कंठ सूखे*
*क्या बिना सप्लाई ठेकेदार को किया जा रहा फर्जी भुगतान ?-जांच का विषय*
*कोरबा//गेवरा//दीपका:-*
कोरबा जिले के कोयलांचल क्षेत्र में गर्मी का मौसम आने से पहले ही पानी के लिए मारामारी शुरू हो जाता है हर साल पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए एसईसीएल प्रबन्धन द्वारा अपने प्रभावित क्षेत्र में करोड़ो रूपये का टेंडर जारी किया जाता है किंतु ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार उन्हें पर्याप्त पानी नही मिल रहा है जो कि जांच का विषय है इस बात की सूक्ष्मता से जांच होने से बड़ा भ्र्ष्टाचार उजागर हो सकता है ।