spot_img

*एक साप को शिकार कर के बैठा था दूसरा साप, जंगल से लगे रजगामार की घंटना, जितेन्द्र सारथी की टीम ने किया खतरनाक रेस्क्यू*

Must Read

जिले में लगातार बारिश होने के कारण ज़मीन में रेंगने वाली मौत का लोगों के घरों में प्रवेश करना एक आम बात हो गया हैं वहीं आम लोगों के लिए दहशत का पर्याय बने सांपो से कोरबा जिले के लोग काफ़ी परेशान हो गए हैं पर अच्छी बात ये भी हैं की समय रहते घर वालों की नज़र उस पर पड़ जाती हैं और समय रहते एक बड़ी अनहोनी टल जाती हैं ऐसा ही कुछ हुआ कल रात 10 बजे जब रजगामार ओमपूर में रहने वाले ज्ञानचंद साहू सोने के तैयारी कर रहे थे तभी उनकी नज़र एक चमकदार पट्टी पर पड़ी पास जाकर देखने पर आंखें खुली की खुली रह गई वो नज़ारा ही ऐसा था जिसको देख लेने पर किसी की भी हालत ख़राब हो जाए एक साप दूसरे साप को अपना शिकार बना रहा था डरा सहमा परिवार बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम सदस्य विक्की को इसकी जानकारी दी जिसके फौरन बाद विक्की मौके स्थल पर पहुंचे और बड़ी सावधानी से साप को सुरक्षित बाहर निकाला और डिब्बे में बंद किया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली साथ ही और स्नेक रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया उसके साथ ही स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी ने हेल्प लाइन 8817534455 पर सूचना देना की बात कहीं ताकि समय रहते हमारी टीम मदद के लिए पहुंच सकें।

- Advertisement -

*जितेन्द्र सारथी ने बताया हमारी टीम जिले में लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हजारों लोगों की जान बचाने का काम कर रहे साथ ही सांपो के साथ वन्य जीवों की जान बचाने का काम कर रहीं हैं।*

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कच्ची शराब की अवैध रुप से बिक्री करने एक आरोपी गिरफ्तार

Acn18.com/कच्ची शराब की अवैध रुप से बिक्री करने के मामले में कार्रवाई करते हुए जांजगीर जिले की पामगढ़ पुलिस...

More Articles Like This

- Advertisement -