Acn 18.com।एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखण्ड में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से जनकपुर में तीन लोगों में दो की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका ईलाज जारी है व दूसरी घटना बरहोरी में एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आया जिसका उपचार जनकपुर अस्पताल में किया जा रहा है आप को बता दे कि मानसून के सक्रिय होने के बाद लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यवस्त है वही भरतपुर विकासखण्ड में आकाशीय बिजली की चपेट के दो मामले सामने आए है जिसमे जनकपुर के पास आकाशीय बिजली की चपेट में तीन लोग आए जिसमे से दो की घटना स्थल पर मौत हो गई वही एक बुरी तरह घायल हुए है जिसे ईलाज के लिए जनकपुर अस्पताल में लाया गया है वही दूसरा मामला पास के ही गांव बरहोंरी में एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आया जिसका ईलाज जनकपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।मीना सिंह ग्रामीण महिला ने बताया शाम को घर के बाहर तीन लोग खड़े थे तभी आकाशीय बिजली चमकी और सब लोग दौडे उसमें तीन लोग बेहोश हो कर गिर गये जिसमे दो लोग की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया जिसके बाद हम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में लाये जिसमे दो लोगो को मृत घोषित कर दिया गया उमेश कुमार ग्रामीण ने बताया कि करीब 5:00 से 6:00 तीन आदमी खड़े थे तभी अकाशिय बिजली गिरी और तीन आदमी बेहोश हो गए जिन को अस्पताल लाया गया जिसमें दो लोग खत्म हो गए एक का इलाज चल रहा है।वह डॉक्टर कृपाशंकर पैकरा के द्वारा बताया गया कि आज शाम के वक्त आकाशिय लाइटिंग हुई जिसमें हमारे अस्पताल में 4 मरीज लाए गए हैं जिसमें से 3 मरीज भरतपुर के हैं इसमें से एक मरीज भरतपुर से है जिसकी नाम गणेश उम्र 60 वर्ष है दूसरा मरीज जयपाल और तीसरा रामजीवन जिनमें से 2 मरीज गणेश जयपाल की मृत्यु स्पोर्ट पर ही हो गया था तीसरा मरीज जो काफी गंभीर रूप से लाया गया था जिसका नाम रामजीवन है उसका उपचार चल रहा है वह भी ठीक है चौथा मरीज मोहर मनिया की हालत अभी अच्छी नहीं है लेकिन इलाज कर रहे हैं घर कंडीशन से नहीं रही तो यहां से रिफर कर दिया जायेगा
More Articles Like This
- Advertisement -