सोमवार की शाम आए तेज आंधी – तुफान ने कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरली स्थित।गौशाला को भारी नुकसान पहुंचाया है। गौशाला के संचालक विनोद शुक्ला ने बताया कि गौशाला में इस समय 350 गाये है लेकिन किसी भी गौ माता को नुक्सान नहीं हुआ है,इसका वजह है कि सुबह धूप से सभी गौ माता की पूजा की जाती है। अब गायों के सिर पर छत नहीं है। ये अब कहां रहेंगी इसकी चिंता संचालक को सता रही है। मवेशियों को खुले आसमान के नीचे तेज धूप में रहना पड़ रहा है। सरकार से मदद की मांग की गई है।
More Articles Like This
- Advertisement -