Acn18. Com. जिंदगी दोबारा मिलन संभव नहीं है इसलिए आगजनी की एक घटना के दौरान जान बचाने के लिए ड्राइवर ने वाहन के केबिन से तत्काल छलांग लगा दी। क्योंकि देर करने का मतलब था अपने आप को बड़ी जोखिम में झोंकना। घटना की जानकारी मिलने पर वहां का मालिक यहां पहुंचा और उसके बाद आगजनी पर नियंत्रण को लेकर कोशिश की गई।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन के नजदीक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मानिकपुर कॉल साइडिंग के पास आज यह घटना हुई। सूचनाओं के अनुसार यहां पर कोयला डंप करने के दौरान एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। संबंधित वहां में खदान से कोयला लेकर आया गया था और इसे साइडिंग पर डंप किया जा रहा था। इसी दरमियान अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। माना जा रहा है कि संबंधित हिस्से की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह सब हुआ। काफी जल्द आज की लपटे तेज हो रही थी जिसे हादसे को बड़ा स्वरूप मिलना तय माना जा रहा था। संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए गाड़ी के चालक ने तत्काल नीचे छलांग लगा दी ताकि जीवन बच सके इस घटना में वहां का केबिन पूरी तरह से खाक हो गया है। इस घटनाक्रम की जानकारी दिए जाने पर मानिकपुर पुलिस चौकी की टीम के अलावा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारी यहां पहुंचे। स्थिति का जायजा लेने के बाद अग्निशमन का संसाधन यहां पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश की गई।