Acn18. Com.जिले के पाली तहसील अंतर्गत ग्राम करतली में प्रस्तावित अंबिका ओपन कास्ट (खुली खदान) के संबंध में दिनांक 26/09/24 को पाली एसडीएम सुश्री सीमा पात्रे की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई जिसमे ग्राम करतली के ग्रामीण, एसईसीएल अधिकारी एवं तहसील के संबंधित अधिकारी मौजूद थे। ग्राम वासियों ने नौकरी, रोजगार एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की जिसके अंतर्गत एसईसीएल के अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों की 22 फाइलें बिलासपुर भेजी गई हैं जिनमें से 15 लोगों को एक सप्ताह में नौकरी दे दी जाएगी एवं बाकी सात लोगों को 15 दिन के अंदर नियुक्त किया जाएगा । इसके साथ ही साथ शेष फाइलें जल्द से जल्द बिलासपुर भेजी जाएंगी ताकि उन्हें भी जल्द नौकरी मिल सके।उन्होंने कहा कि खदान में रोजगार ठेकेदार द्वारा वही के ग्रामीणों को दिया जाएगा इसके लिए एसईसीएल ठेकेदार को पत्र जारी करेगा । ग्रामीणों की समस्या सुनकर एसडीएम ने सुनिश्चित किया कि आगामी सोमवार से लगातार तीन दिनों तक ग्राम करतली में तहसील द्वारा कैंप लगाया जाएगा जिसमें राजस्व पत्रिका में हुई त्रुटियों को सुधारा जाएगा ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी ना हो । इस पूरी वार्ता से ग्रामीण सहमत हुए एवं खुश नजर आए ।
More Articles Like This
- Advertisement -