spot_img

सप्तसुरम ट्रस्ट ने महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान

Must Read

Acn18. Com.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सप्तसुरम ट्रस्ट एवं टी.डी.एस. फैशन द्वारा संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं को उनके विभिन्न क्षेत्रों में किये गये सराहनीय एवं अनुकरणीय योगदान के लिए स्थान पाम माल, कोरबा में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाल देवांगन मंत्री छ. ग.शासन, विशेष मुख्य अतिथि  संजू देवी राजपूत महापौर नगर निगम, कोरबा, विशिष्ट अतिथि जोगेश लाम्बा पूर्व महापौर, नगर निगम, कोरबा, दिनेश मोदी. डायरेक्टर पाम पॉल, गजेंद्र श्रीवास्तव  फिल्म प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर,  गुलशन अरोरा, होटल हरिमंगलम एवं अन्य प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य एवं प्रेरणादायी भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है जिसमें क्रमशः डॉ० साधना शर्मा (डायरेक्टर एम.एल.सी. कम्प्यूटर कॉलेज, सोशल वर्कर), डॉ० रश्मि नाम्बियार, रायगढ़, डॉ० मंजुला साहू (साहित्यकार), श्रीमती रेहाना फातिमा (महिला कान्सटेबल), खुशी यादव (किक्क बॉक्सिंग इंटरनेशनल प्लेयर), बलबीर कौर होरा (कन्हैया लाल वेलफेयर सोसायटी), श्रीमती निशा चन्द्रा (व्याख्याता एवं सोशल वर्कर), मीना सोनी (सोशल वर्कर), श्रीमती सरिता पाण्डेय (अधिवक्ता), निशा पाटिल सोनारे, श्रीमती मनीषा अग्रवाल (अध्यक्ष महिला अग्रवाल समाज). रोजलीन ग्लेयर (सोशल वर्कर), नम्रता बरेठ (क्लासीकल डांसर सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल) को सम्मानित किया गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6वें दिन मिली नदी में डूबे अंकित जायसवाल की लाश,पूरे परिवार में पसरा मातम

Acn18.com/कोरबा में मोरगा चौकी अंतर्गत हसदेव नदी में नहाने के दौरान पानी के गहराई में समाकर मौत को प्राप्त...

More Articles Like This

- Advertisement -