acn18.com नई दिल्ली. खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने श्याम बाबा के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए खाटूश्याम धाम तक सीधी रेल कनेक्टिविटी प्रदान करने की तैयारियां शुरू कर दी है. इस कड़ी में रींगस से खाटू तक 17.19 Km लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी, जिसपर 350 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी.
रेल लाइन के साथ खाटू में सड़क मार्ग व औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित होंगे. इसे लेकर रेलवे की यातायात विभाग की टीम ने खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी व नगर पालिका से प्रोजेक्ट के लिए सुझाव मांगा है. रेल लाइन के प्रोजेक्ट के लिए रेलवे के उपमुख्य यातायात प्रबंधक हरफूल सिंह चौधरी व राज्य सरकार के टाउन प्लानर पवन कुमार काबरा के नेतृत्व में रेलवे की टीम ने मंगलवार को खाटू पहुंचे.
यहां श्रीश्याम मंदिर कमेटी में व्यवस्थापक संतोष शर्मा व सलाहकार एडवोकेट भानु प्रकाश सरोज तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अरुण शर्मा व वरिष्ठ लिपिक विजयपाल सिंह से चर्चा कर उन्होंने प्रोजेक्ट पर सुझाव मांगे, जो सात दिन में लिखित रूप से देने को कहा. इस दौरान रेलवे यातायात मंडल प्राधिकरण प्रबंधक आईएम कुरैशी, यातायात निरीक्षक जुगल किशोर शर्मा भी मौजूद रहे.