spot_img

लोकमाता अहिल्या बाई को गहराई से जानने की कोशिश, आरएसएस के प्रान्त संघ चालक का ओजस्वी उद्बोधन रहेगा खास

Must Read

Acn18। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय दर्री रोड कोरबा में 6 मार्च से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हो रहा है। संगोष्ठी का विषय होगा- लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रशासनिक व्यवस्था और वर्तमान संदर्भ में उनकी प्रासंगिकता।

- Advertisement -

राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर सुनील जैन महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एडी वाजपेई मुख्य अतिथि होंगे। सेवानिवृत्त प्राध्यापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत संघ चालक डॉ टोप लाल वर्मा मुख्य वक्ता होंगे। वे अपने प्रखर और ओजस्वी संबोधन से श्रोताओं का मार्गदर्शन करेंगे। अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल इस मौके पर अध्यक्षता करेंगे। सुबह 10:00 से राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ अग्रसेन कन्या महाविद्यालय परिसर में होगा। 7 मार्च तक इस विषय पर यहां विभिन्न महाविद्यालय और अन्य क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा अपने वक्तव्य रखे जाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन के 300 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे हैं और उनकी अद्भुत क्षमताओं के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से जन सामान्य को यह बताने की कोशिश की जा रही है कि हमारे समाज में कितनी प्रतिभाशाली महिलाएं हुई है जिन्होंने अपने कर्मठता और योग्यता के बलबूते एक अलग पहचान बनाई।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको के ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने कार्यस्थल के साथ बीपीएल में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन,विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देता बालको प्रीमियर लीग

Acn18.com/बालको प्रबंधन की ओर से आयोजित अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता बालको प्रीमियर लीग (बीपीएल) कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं...

More Articles Like This

- Advertisement -