spot_img

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने सौपा जिले के मुख्य स्वास्थ अधिकारी को पत्र…

Must Read

युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा जिले में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए अस्पतालों में संचालित मेडिकल स्टोर में मरीजो के परिजनो को दवा खरीदी हेतु बाध्य नही का सूचना बोर्ड लगाने का प्रावधान का पालन नही करने की शिकायत की गई एव नियम का पालन करवाने अन्यथा कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्य स्वास्थ एव चिकित्सा अधिकारी को पत्र सौंपा गया….!!

- Advertisement -

 

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा देखा गया है कि प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी अपने चरम पर है इलाज में लापरवाही तो आम बात है इसके अलावा दवा खरीदी हेतु अलग से दबाव बनाया जाता है परिजनों को एक तो ऐसे ही परेशान रहते है और उनसे लूट के तौर पर स्वयं के द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर में दवा लेने के लिए कहा जाता है जबकि शासन द्वारा साफ कहा गया है की और निर्देश जारी किया गया है कि प्राइवेट अस्पतालों में संचालित मेडिकल दुकानों में साफ सुथरे एव दिखने वाले जगह पर “कोई भी मरीज के परिजन मेडिकल से दवा खरीदने हेतु बाध्य नही है बाहर से दवा खरीद कर उपयोग कर सकता है” यह सूचना पट्टी लगाना है परंतु पट्टी लगाना तो दूर मरीजो के परिजनों के ऊपर दबाव बनाया जाता है की दवा स्वयं के संचालित मेडिकल से ही खरीदे आज हमारे द्वारा मांग किया गया की जिले में संचालित प्राइवेट अस्पतालों के मेडिकल दुकानों की जांच की जाए एव सूचना पट्टी लगवाये एव जिनके द्वारा शासन के नियमो का पालन नही किया जाता है उनके ऊपर कार्यवाही किया जाए….!

इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने कहा की — कोरबा जिले में मरीजो के परिजनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि दवा खरीदी हेतू दबाव बनाया जाता है इस मामले को लेकर आज यह पत्र सौंपा गया एव कार्यवाही की मांग की गई है…..!

इस अवसर पर प्रमुखरूप से युवा कांग्रेस जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा,रितेश पांडेय,बबलू मारवा, और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे…..!

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पुलिस ने चलाया मुसाफिरी चेक अभियान,एक दिन में 311 लोगों की हुई जांच

Acn18.com/कोरबा की पुलिस ऐसे लोगों की जांच करने में जुट गई है,जो बाहर से कोरबा आते हैं और बिना...

More Articles Like This

- Advertisement -