acn18.com संसद के बजट सत्र का सोमवार को तीसरा दिन है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा होनी थी, लेकिन सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने महाकुंभ में भगदड़ पर चर्चा को लेकर हंगामा कर दिया। विपक्षी सांसदों ने मांग करते हुए कहा कि कुंभ में मरने वालों की सूची जारी की जाए।
विपक्षी सांसदों ने होश में आओ, होश में आओ के नारे लगाना शुरू कर दिए। हालांकि, लोकसभा स्पीकर ने पहले ही चेतावनी दी कि प्रश्नकाल में कोई दूसरा विषय नहीं उठाया जाएगा।