ecae7b59-70f5-4185-b3be-496345194ddc 29ac857b-f29b-46e0-84e1-da43c0452e4b bc3ab801-a80c-4279-8e59-2afa42b08725तिरंगा यात्रा निकाली।गई बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सैनिकों को किया सैल्यूट
देखिए वीडियो
जांजगीर चांम्पा में आज सुबह आयोजित तिरंगा यात्रा निकल गई जिसमें स्कूल के बच्चे विधायक व्यास कश्यप और भाजपा नेता नारायण चंदेल भी शामिल हुए। नारायण चंदेल ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा की जब भी बात आएगी हम सभी एक हैं। देश के, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी सेना के साथ हम खड़े हैं। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में सभी वर्गों के लोग, सेवानिवृत्त सैनिक, समाज सेवी संगठन, आम नागरिक, महिला एवं पुरुष, बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर एकजुटता, देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष हुआ भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल ने कहा कि हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज का भारत नया भारत है, जो किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। हमें सर झुकाने की जरूरत नहीं होगी, हमारा डंका पूरी दुनिया में बजेगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी की कुशल कूटनीति के कारण पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है और पाकिस्तान का आतंकवाद को शह देने का चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है बंद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा की आज के इस दौर में हमें अफवाहों से सचेत रहने की जरूरत है। हमें हमारी सेना एवं नेतृत्व में पूर्ण विश्वास है उनके हाथों में देश सुरक्षित है