acn18.com कोरबा/कोरबा विकासखंड के ग्राम मुढुनारा में संचालित प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका को हटाने की मांग को लेकर छात्रों सहित उनके पालकों का स्कूल बहिष्कार आंदोलन जारी है। पिछले तीन दिन से स्कूल में ताला लटका हुआ है लेकिन गतिरोध को दूर करने को लेकर किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है।
कोरबा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत मुढुनारा में संचालित प्राथमिक स्कूल के बच्चों और पालकों का बहीष्कार जारी है। पिछले तीन दिन से स्कूल में ताला लटका हुआ है। छात्र और पालक स्कूल की शिक्षिका पुष्पा कंवर को हटाने की मांग कर रहे है। शिक्षिका पर स्कूल में देरी से आना, मिड्डे मील में गड़बड़ी सहित मनमानी करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि जब तक शिक्षिका का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक स्कूल का बहिष्कार जारी रहेगा। वहीं जिला शिक्षाधिकारी ने कहा,कि मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई थी लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। इस मामले को लेकर डीईओ गंभीर नहीं है जिसके कारण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज और फोटो बिना परमिशन के इस्तेमाल नहीं कर सकते, दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश