spot_img

देखिए वीडियो:बच्चों से कराया जा रहा है जोखिम भरा काम, ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल कदमझेरिया का मामला, शिक्षाधिकारी ने कही कार्रवाई करने की बात

Must Read

acn18.com गढ़-उपरोड़ा/बाल मजदूरी से रिश्ता तोड़ बच्चों को शिक्षा से जोड़ने शासन कई योजनाएं चला रहा है। इसके लिए प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ बच्चों का भविष्य गढ़ने योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। मगर विडंबना है कि स्कूल में ही बच्चों से दिहाड़ी मजदूरों की तरह गैंती-फावड़ा चलवाया जा रहा है। कुछ इसी तरह का नजारा वनांचल ग्राम कदमझेरिया में देखने को मिला।

- Advertisement -

पढ़ने-लिखने और खेलने-कूदने की उम्र में कई बच्चे परिवार की आर्थिक मजबूरियों के चलते छोटे-मोटे काम करने जुट जाते हैं और स्कूल छोड़ देते हैं। शासन-प्रशासन से ऐसे शाला त्यागी बच्चों को ढूंढ़ने हर साल सर्वे कराया जाता है। दूसरी ओर इस जनशिक्षा केंद्र गढ़-उपरोड़ा के शासकीय प्राथमिक स्कूल कदमझेरिया में शिक्षक ही बच्चों को हाड़-तोड़ मजदूरी कराते कैमरे पर कैद हुआ। जब उससे इस बारे में जानकारी ली गई, तो भी उसे इस बात का एहसास होता न दिखा कि उसने मासूम बच्चों से उनकी उम्र के मुकाबले कितनी ज्यादा मेहनत कराई है। सोचने वाली बात यह है कि अगर बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाकर कल का कुशल नागरिक बनाने वाले शिक्षक ही उन्हें बाल मजदूरों की तरह व्यवहार करेंगे, तो फिर भला गांव के इन भोले-भाले बच्चों के लिए उम्दा भविष्य की परिकल्पना को साकार करने की अपेक्षा कैसे की जा सकेगी। खेल-कूद और पढ़ने की उम्र में ऐसी कड़ी मेहनत वाला काम कराने से न केवल उसके शारीरिक विकास में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है, बच्चों को चोट भी लग सकती है, पर शिक्षक के जवाबों से ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा, कि उसे इस बात की कोई फिक्र होगी।

इस संबंध में कदमझेरिया में पदस्थ सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार साहू ने बताया कि स्कूल में दो शिक्षक हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के फील्ड एरिया में अंतिम कालखंड में एमडीएम के तहत शाक-सब्जी रोपाई के लिए फील्ड तैयार कर रहे थे। उनका कहना था कि साइड पर रखा भारी-भरकम गैंती-फावड़ा का उपयोग बच्चे नहीं, बल्कि शिक्षक करते हैं। जबकि वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक बच्चा हाथ में बड़ा गैंती लिए पूरी ताकत से खुदाई कर रहा है और शिक्षक किसी छोटे औजार से मिट्टी बराबर करने का हल्का व कम मशक्कत भरा काम कर रहे हैं।

इस मामले को लेकर जब हमने जिला शिक्षाधिकारी से बात की तब उन्हें कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। हालांकि छिपे कैमरे में उन्होंने मामले की जांच कराने की बात जरुरी कही है।

बच्चों से काम कराए जाने का यह मामला बेहद गंभीर है। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही है। देखने वाली बात होगी,कि इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते है।

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, दो महीने के अंदर भारत में आ सकती है ये बड़ी मुसीबत

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अपने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए कांग्रेस की सरकार चुनें,भाजपा आई तो आदिवासियों की जमीन छिनेगी और अडाणी कोयला खोदेंगे

कोरबाl कोरबा लोकसभा की सांसद व प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने संसदीय क्षेत्र के पाली-तानाखार विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांवों...

More Articles Like This

- Advertisement -