Acn18.com/कोरबा में यात्री ट्रेनों के लेटलतीफी का दौर जारी है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम तौर पर यात्री गाड़ियां एक या फिर दो दो घंटे लेट होती है लेकिन कल हद ही हो गई क्योंकि कोरबा से रात आठ बजे छूटने वाली त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस कई घंटे लेट रही जिसके कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को मायूसी हाथ लगी है। सप्ताह में एक इिन चलने वाली यह ट्रेन कोरबा आई ही नहीं जिसके कारण इसे आज सुबह 9 बजे छोड़ना पड़ा। कुल मिलाकर यह ट्रेन 11 घंटे लेट रही जिसके कारण कई यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। इस संबंध में जब हमने स्टेशन मास्टर से बात की तब वे ट्रेन के लेट होने का कोई ठोस कारण नहीं बता सके उन्होंने बस यही कहा,कि लंबी दूरी की ट्रेन होने के कारण यह पहले से ही लेट चल रही थी,कि इस कारण कोरबा में ये ट्रेन विलंब से आई जिसके कारण इसे देरी से छोड़ना पड़ा।
रात 8 बजे छूटनी थी त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, लेकिन छूटी सुबह 9 बजे,यात्रियों को रद्द करनी पड़ी अपनी यात्रा
More Articles Like This
- Advertisement -