ACN18.COM भाटापारा / समतामूलक समाज की स्थापना जीवन का मुख्य उद्देश्य है वर्ग भेद रंगभेद भाषा भेद मिटा कर हमें सामाजिक भावना को जागृत करना होगा तभी हम समाज को एक अच्छा मार्ग दे सकते हैं उक्त बातें कोसरिया यादव समाज तरेंगा राज ग्राम खैरी मैं आयोजित वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि की आसंदी से सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कही, उन्होंने कहा कि हमारी बहुतायत जनसंख्या है लेकिन हमें वर्ग भेद में बांटकर दूसरे लोग राज कर रहे हैं अब समय आ गया है कि हम वर्ग भेद को बुलाकर संगठन क्षमता का परिचय दें हमारा समाज का इतिहास संघर्ष पूर्ण रहा है और द्वापर से लेकर आज तक हम संघर्ष ही कर रहे हैं एक समय था जब हमारी आकलन हमारी गौ माताओं से होती थी लेकिन आज हमारी आकलन कोई नहीं करता समय रहते अगर परिवर्तन नहीं किया गया तो आने वाला समय हमारे लिए अंधकार मय होगा युवा एवं महिला वर्ग को सामने आकर काम करने की आवश्यकता है क्योंकि उन्हीं के मार्ग में घर चलेंगे तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है युवाओं का जोश समाज में दिशा परिवर्तन कर सकता है ।
महिलाओं की भागीदारी से समाज आर्थिक रूप से संपन्न होगा, श्री यदु ने अपने उद्बोधन में कई उदाहरण प्रस्तुत किए जिसे समाज के उपस्थित जन समुदाय ने करतल ध्वनि से स्वागत किया कार्यक्रम में उपस्थित एडवोकेट सुरेश यदु ने संबोधित करते हुए कहा कि कोसरिया यादव समाज बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को जानती है यही एक ऐसा समाज है जो सारे समाज को सम्मान देते हुए आगे बढ़ रही है इसी का परिणाम है कि आज भाटापारा में ग्राम खैरी में और जोगी दीप में भवन तथा मंदिर का निर्माण हुआ मैं ऐसे समाज के पदाधिकारियों का नमन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही आशा करता हूं कि आज के इस दौर में हमें आगे आकर समाज हित में काम करना चाहिए युवा विंग के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने भी अपनी बात रखते हुए कही कि युवा वर्ग के कंधे पर समाज का भार है ऐसी स्थिति में हम को आगे आकर काम करना चाहिए समाज को आज युवाओं की आवश्यकता है और हम इस काम को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं ।
सिमगा राज के अध्यक्ष डेरहा राम यादव एवं संरक्षक रमऊराम यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा रमेश यदु के बताए हुए मार्ग दर्शन के कारण ही आज हम इस मंच में बोलने की स्थिति में खड़े हुए हैं और आज जगह-जगह यादव समाज का भवन और संगठन की ताकत देखने को मिलती है आज हमारे क्षेत्र में भी इन्हीं के मार्गदर्शन में जो काम हुआ है उसके लिए हम सदैव उनका आभार रहेंगे उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन काल में समाज के हित में संघर्ष किया उस संघर्ष में समाज भी साथ रहा आज यह सुखद अवसर है कि हम सब मिलकर अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए चिंता करते हुए काम कर रहे हैं सभा को संबोधित करते हुए महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती भवाना यादव ने कहा कि महिलाओं को आगे लाना होगा इसके लिए पुरुषों की सहभागिता बहुत जरूरी है आज महिलाओं की जो उपस्थिति हुई है , उनके कंधों पर जिम्मेदारी भी होनी चाहिए आने वाले वर्षों में महिलाओं को भी हम संगठित कर राज संगठन में प्राथमिकता दिलाएंगे हमारी जवाबदारी है कि हम पुरुषों के साथ साथ महिलाओं को भी संगठित कर कदम से कदम मिलाते हुए साथ दें तथा बच्चियों को पढ़ाने में माताएं आगे हैं, ।
इसके पूर्व भगवान श्री कृष्ण के तैलीय चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवं गुलाल लगवा कर की गई जिसमें प्रमुख रुप से गिरधारी यादव माखन यादव किशोर यादव बिहारी यादव, रूपचंद यादव, बेनी राम यादव, संतु यादव वीर सिंह यादव, पूरन यादव, तरुण यादव ,श्रीमती सरला यादव, जानकी यादव ,श्रीमती कुंजल यादव,शंकर यादव, सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे ।
रतनपुर, उच्चभट्टी गांव में युवक को पेड़ पर लटका कर मारा, मनीष खरे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार