ACN18.COM जांजगीर/जांजगीर जिले में पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम पंचायम डुडगा में सोसायटी में राशन लेने के नाम पर दो भाई आमने सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ा,कि एक भाई ने दूसरे भाई के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मामला यहीं नहीं रुका आरोपी ने अपने भतीजे को टांगी से भी लहुलुहान कर दिया। पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है बावजूद इसके पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया है जिससे पीड़ित पक्ष काफी परेशान है।
More Articles Like This
- Advertisement -