spot_img

कोयलांचल में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी की संदिग्ध मौत , पत्नी और दो बच्चों की मुश्किलें बढ़ी

Must Read

- Advertisement -

ACN18.COM कोरबा/ कोयलांचल दीपका मे काम करने वाले ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत से कुछ देर पहले पत्नी को फोन पर इस बारे में सूचना मिली जिस पर वह भागी भागी अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था। घर के मुखिया की मौत होने से पत्नी और उसके दो बच्चों के सामने शेष भविष्य की चिंता खड़ी हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है।

मूलतः बिहार के निवासी अमर सिन्हा हरदीबाजार मलगाँव में किराए पर रह रहे थे। रौशन विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुंशी के तौर पर काम करते थे। सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकले और रात को घर लौटने के बजाय उनकी मौत की सूचना पहुंची। यह सब कैसे हुआ, उसके बारे में पत्नी मोनिस सिन्हा को कुछ नही पता। पति की मौत से वह स्तब्ध नजर आईं।

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े रोशन विश्वकर्मा ने बताया कि अमर उनके सहित 4 – 5 पार्टी के लिए काम करते थे। घटना कैसे हुई, इस बारे में अब तक स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। चोट को देखकर लगता है किसी चीज से टकराने के कारण यह हुआ होगा। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के सिर और अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे।

35 वर्षीय अमर सिन्हा उसकी मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है। अमर की मौत से उसके परिवार के सामने कई प्रकार की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। परिवार के सामाजिक संरक्षण के लिए क्या कुछ और प्रयास होते हैं इस पर लोगों की नजर बनी हुई है।

पटना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला:SP समेत कई पुलिसवाले घायल; 70 घरों पर चल रहा बुलडोजर, 2000 जवान तैनात

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बस्तर में बुलेट पर भारी बैलेट, नदी-नाले पहाड़ पार कर वोट डालने पहुंच रहे ग्रामीण

जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ में लोकसभा प्रथम चरण के चुनाव में एकमात्र बस्तर लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने नक्सल भय को...

More Articles Like This

- Advertisement -