spot_img

सुशांत को 2019 में लगी देसी गांजा पीने की लत:सूर्यदीप के कहने पर पहली बार जॉइंट ट्राय किया, मौत के 20 दिन पहले चाहते थे स्मोकिंग छोड़ना

Must Read

ACN18.COM मुंबई। सितंबर 2019 में सूर्यदीप मल्होत्रा ने सुशांत को पहली बार देसी जॉइंट (गांजे से भरी हुई सिगरेट) ऑफर की। उन्हें वह इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसके बाद देसी जॉइंट लेना ही शुरू कर दिया। इसके पहले वे इम्पोर्टेड क्वालिटी वाला गांजा लिया करते थे।

- Advertisement -

यह खुलासा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की उस चार्जशीट में हुआ है, जो सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस मामले में दाखिल की गई है। चार्जशीट में ही यह भी खुलासा हुआ है कि मौत के करीब 20 दिन पहले सुशांत ने स्मोकिंग छोड़ने की बात शोविक से कही थी।

सुशांत डेथ केस के मामले में ड्रग एंगल से जांच कर रही NCB ने बुधवार को 287 पेज की चार्जशीट NDPS कोर्ट में दाखिल की। इसमें कुल 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती का नाम शामिल है।

पहले ब्रीफ में इस केस के फैक्ट्स पढ़िए

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 760 दिन बाद दाखिल की गई NCB की चार्जशीट के 237 पेज में 33 आरोपियों के डीटेल्ड बयान हैं। 49 पेज में आरोपी नंबर 10 यानी रिया, आरोपी नंबर 7 यानी उनके भाई शोविक समेत बाकी आरोपियों का रोल बताया गया है।

NCB ने 6,272 पेज के डिजिटल एविडेंस, 2,226 पेज के बैंक डॉक्यूमेंट और मोबाइल नंबरों की एक CD भी कोर्ट में जमा की है। 2,960 डॉक्यूमेंट सबूत के तौर पर जमा किए गए हैं।

49 पेज की रिपोर्ट में 32 बार रिया का नाम

NCB की 49 पेज की रिपोर्ट में रिया का नाम 32 बार लिखा गया है। पॉइंट नंबर 11 में लिखा गया है कि शोविक, सैमुअल को दीपेश के खुलासे के बाद और रिया को 6, 7, 8 सितंबर 2020 को पूछताछ के लिए बुलाया गया। ड्रग्स केस में उनके इन्वॉल्वमेंट के सबूत मिले। इसी आधार पर उन्हें 8 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया। अभी वो जमानत पर बाहर हैं।

अब पढ़िए सुशांत की कहानी, कैसे वो ड्रग्स के जाल में फंसते चले गए…

सूर्यदीप ने ही करमजीत से कॉन्टेक्ट करवाया

NCB ने सैमुअल मिरांडा से हुई पूछताछ के आधार पर लिखा है कि सूर्यदीप के जरिए ही सुशांत ने पहली बार देसी ज्वाइंट लिया था।

सुशांत सिंह राजपूत पहले इम्पोर्टेड क्वालिटी का गांजा लिया करते थे। सूर्यदीप ने ही सैमुअल और करमजीत सिंह का भी कॉन्टेक्ट करवाया था। इसके बाद करमजीत ने उन्हें चरस और गांजा की डिलवरी भी दी।

सैमुअल ने इसके लिए करमजीत को 2500 रुपए का पेमेंट कैश में दिया। वहीं नवंबर 2019 के लास्ट वीक में करमजीत ने शोविक को एक पैकेट गांजा दिया था। इसका पेमेंट भी सुशांत के फंड्स से किया गया था। जनवरी 2020 के लास्ट वीक में करमजीत ने सुशांत के लिए दो पैकेट की डिलवरी दी थी।

लॉकडाउन में घर बदलना चाहते थे सुशांत

NCB की चार्जशीट के मुताबिक, सैमुअल ने यह भी खुलासा किया कि लॉकडाउन के समय सुशांत पवई से शिफ्ट होना चाहते थे। उन्होंने चरस और गांजा अरेंज करने के साथ ही दो महीने की ग्रॉसरी लाने को भी कहा था।

इसके बाद करमजीत के जरिए ही 2 पैकेट चरस और गांजा की डिलवरी दी गई। इसके एवज में उन्होंने 5 हजार रुपए का पेमेंट लिया। 7 सितंबर 2020 को सैमुअल ने सुशांत की रिक्वेस्ट पर ही अशोक कुमार नाम के आदमी को 40 हजार रुपए गांजे के लिए ट्रांसफर किए थे।

स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश में थे सुशांत

एक अन्य ड्रग पैडलर अनुज घुघे ने खुलासा किया कि उनकी शोविक चक्रवर्ती से 28 से 30 अप्रैल और 1,3,18 और 24 मई को चैट हुई थी। इसमें शोविक ने उन्हें बताया था कि सुशांत स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं।

रिया का घर था सुशांत के लिए ड्रग्स पीने का अड्डा

NCB की चार्जशीट के मुताबिक, रिया ने साल 2019 नवंबर के लास्ट में सुशांत को अपने घर बुलाया और सुशांत के लिए पैडलर से ड्रग्स खरीद कर दी थी। इसके बाद भी सुशांत कई बार रिया के घर ड्रग्स के लिए आया करते थे। कभी शोविक और कभी रिया उन्हें ड्रग्स लाकर दिया करती थी। शोविक साल 2014 में स्मोकिंग कर रहा था और उसने 2016 में गांजा पीना शुरू किया था। शोविक अपने दोस्त सूर्यदीप से सुशांत के लिए ड्रग्स मंगाया करता था।

कभी-कभी फाइव स्टार रिसॉर्ट में गांजा पीने जाते थे सुशांत

नवंबर 2019 में सुशांत मुंबई के एक फाइव स्टार रिसॉर्ट (वाटर स्टोन क्लब) में कुछ दिनों के लिए रुके थे। यहां रहने के दौरान सूर्यदीप उनके लिए 50 ग्राम गांजा लेकर आया था और यह गांजा उसने उनके हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को दिया था। इसके बदले मिरांडा ने उसे 2500 रुपए भी दिए थे। इसके बाद सूर्यदीप की सुशांत से दोस्ती हो गई थी और दोनों कई बार एक-दूसरे से मिले।

सुशांत दिन में 4 बार ड्रग्स लेते थे

NCB की चार्जशीट से ही खुलासा हुआ है कि सुशांत सिंह राजपूत दिन में 4 बार ड्रग्स लेते थे। NCB को यह बातें रिया के वॉट्सऐप चैट के जरिए पता चलीं।

कांवड़ यात्रा पर कट्टरपंथियों के हमले का खतरा, यूपी, मप्र समेत इन राज्यों के लिए गृह मंत्रालय का अलर्ट

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तेज बारिश से महाकाल मंदिर के गेट की दीवार गिरीः मलबे में दबे कुछ लोग, रेस्क्यू में जुटी टीम; घायलों को अस्पताल पहुंचाया

Acn18. Com.उज्जैन में शुक्रवार को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार की दीवार गिर गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -