spot_img

हरदीबाजार पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,मकान में लगे लोहे के दरवाजा को चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार ,आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Must Read

acn18.com हरदीबाजार /  दिनांक 09.08.2022 को प्रार्थी पवन कुमर पटेल पिता स्व. मंगल प्रसाद पटेल उम्र 43 वर्ष साकिन रलिया चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम रलिया के भांठापारा में मकान बनवाया है जिसमें लोहे का दरवाजा लगवाया है कि दिनांक 08.08.2022 के 19ः00 बजे से दिनांक 09.08.2022 के 07ः00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर मकान में प्रवेश कर 03 नग लोहे के दरवाजा जो मकान में लगा था उसे उखाड़कर चोरी कर ले गये है। हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री  लितेश सिंह द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में माल मशरूका की पता साजी की जा रही थी कि आज दिनांक 10.08.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रलिया के भुखऊराम। चौहान, रामेश्वर केवट और रवि प्रसाद चौहान लोहे का दरवाजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ रवाना होकर उक्त तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक 08.08.2022 के रात्रि ग्राम रलिया के पवन कुमार पटेल के मकान में लगे 03 नग लोहे के दरवाजा को चोरी करना स्वीकार किये जिनके मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपियों के कब्जे से 03 नग लोहे का दरवाजा जुमला कीमती 9000/- रू. को बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से उपरोक्त आरोपियों को आज दिनांक 10.08.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।

- Advertisement -

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. भारत सिंह मरकाम, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रायपुर: ‘हमर तिरंगा’ थीम पर मूकबधिर स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाई आकर्षक पेंटिंग

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -