spot_img

‘बेकसूर साबित होने में लगे 18 साल..’, जेल से छूटने के बाद खुद पर लगे आरोपों पर बोले दलेर मेहंदी

Must Read

अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करने वाले दलेर मेहंदी एक कंट्रोवर्सियल सिंगर के रूप में भी जाने जाते हैं। दलेर मेहंदी का विवादों से गहरा नाता रहा है, कभी उनपर कबूतरबाजी तो कभी गैर कानूनी रूप से फार्म हाउस बनाने का आरोप लग चुका है। सिंगर को जेल की हवा भी खानी पड़ी और ऐसे में अब कुछ समय पहले जेल से छूटने के बाद दलेर मेहंदी ने पहली बार इन विवादों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

- Advertisement -

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान दलेर मेहंदी ने इस पर बात करते हुए कहा, मैं अपने परिवार की वजह से ही इससे उबर पाया हूं। मैं परिवार के लिए दोबारा गिरकर खड़ा हुआ हूं। जब मेरा पहला गाना बोला ता रा रा जब हिट हुआ था, तो मेरा मां ने कहा था कि यह रब की मर्जी है। रब की मर्जी की वजह से तुम लोगों के बीच फेमस हो रहे हो। ठीक ऐसा ही मैंने जब अपने करियर में डाउन फॉल देखा तो मेरे मन से आवाज आई कि ये भी रब की ही मर्जी है।

इसके आगे उन्होंने कहा, जब रब ऊंचाई दिखा रहा है, तो नीचे भी वो ही गिराएगा। लेकिन अगर आपने कुछ नहीं किया है, तो इन सब चीजों से आप निकल ही जाते हो। हालांकि इस केस से निकलने में मुझे 18 साल लग गए। अब मैं बाहर आ गया हूं और दोबारा से अपनी जिंदगी जी रहा हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इंडस्ट्री का साथ मिला। हां, ये बात अलग है कि किसी ने भी खुलकर सपोर्ट नहीं किया, अगर को करते तो बात का बतंगड़ बन जाता।

खुद पर आरोप लगाने वालों को लेकर दलेर मेहंदी ने कहा, जिन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाया और करोड़ों रुपये लेना वाला कहा, आज उन सबके मुंह बंद हो गए हैं। कोर्ट की तरह से उन्हें फटकार लगी है कि किसी बेकसूर को कैसे 18 साल तक टॉर्चर कर सकते हो। जो होना था हो गया और अब मैं एक नई शुरुआत के लिए तैयार हूं। फैंस को भी कई नई सौगात मिलने वाली हैं।

धंसते शहर में आज से ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, सबसे पहले तोड़े जाएंगे होटल मलारी इन और माउंट व्यू

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कांग्रेस ने बांटे थे फर्जी पट्टे, भाजपा देगी स्थाई पट्टा: मंत्री लखन लाल देवांगन

रामनगर और इमलीडुग्गू वॉर्ड में मंत्री श्री देवांगन ने ली नुक्कड़ सभा कोरबा। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -