ACN18.COM बिलासपुर/बिलासपुर के मिनी जू कानन पेंडारी में बेजुबान वन्यप्राणी भी तेज धूप और गर्मी की चपेट में हैं। कानन में रह रहे कोटरी 45 डिग्री तापमान में धूप से बचने के लिए दीवार की छांव में सुस्ताते नजर आते हैं।
वन्यप्राणियों को गर्मी से राहत देने के लिए कानन प्रबंधन ने केज में पानी छिड़काव की व्यवस्था की है। वहीं, शेर व तेंदुए के केज के अंदर दो से तीन जगहों पर पानी की टंकी रखी गई है, जिससे वे अपनी प्यास बूझा सकें। पक्षियों और छोटे जीव जन्तु के लिए भी खास की व्यवस्था की गई है। सभी केज में हर दिन तीन से चार बार पानी का छिड़काव किया जाता है।
उन्नाव: ड्यूटी के पहले ही दिन नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या, अस्पताल की छत से लटकाया शव