Acn18.com/कोरबा में यात्री सुविधाओं के विस्तार हेतु कोरबा विकास समिती रेल प्रबंधन पर लगातार दबाव बना रहा है। समिती के पदाधिकारी प्रबंधन व जनप्रतिनिधीयों से मिलकर कोरबा वासियों के हित में लगातार काम कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने कोरबा प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर कोरबा में रेलवे संबंधी समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया। इस संबंध में कोरबा विकास समिती ने एक मांग पत्र भी केंद्रीय मंत्री को सौंपा है। केंद्रीय मंत्री ने कोरबा विकास समिती के आग्रह को स्वीकार किया है और मांग पत्र रेल मंत्री को सौंपने का भरोसा जताया है। इससे पहले भी कोरबा विकास समिती ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विके त्रिपाठी के कोरबा आगमन के दौरान अपना आक्रोश जाहिर किया था जिसके बाद रेल प्रबंधन ने एक पैसेंजर सहित दो मेमू लोकल गाड़ियों के परिचालन को बहाल करते हुए 18 जुलाई से उसे शुरु करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसमें भी कई विसंगतियां है क्योंकि उन तीन गाड़ियों में से एक स्पेशल ट्रेन के रुप में चलाया जाएगा जिसका किराया अधिक होगा। इतना ही उन्हें कोरबा तक रोक दिया जाएगा यात्री यह गाड़ियां गेवरा रोड स्टेशन तक नहीं जाएगी जिससे पश्चिम में रहने वाले लोगों को परेशानियां झेलनी होगी। कोरबा विकास समिती ने हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन रोज करने की मांग की थी। शिवनाथ व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को बिलासपुर में रोकने के बजाए कोरबा से चलने व छूटने की मांग की थी। और भी कई मांगो को लेकर विकास समिती ने नाराजगी जाहिर की थी जिसे लेकर रेलवे ने गंभीरता नहीं दिखाई। 15 दिनों के भीतर अगर सभी मांगो को पूरा करने को लेकर रेलवे जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाया तो कोरबा विकास समिती जिले वासियों को साथ जनआंदोलन करेगा। केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपने के दौरान मौके पर प्रेस क्लब कोरबा के संरक्षक कमलेश यादव,चेंबर आॅफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष मुरली धर माखिजा,वरीष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा,अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया,नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल आर.पी.तिवारी,कांग्रेस नेता हरीष परसाई,मनोज अग्रवाल समेत और समिती के अन्य पदाधिकारी व लोग मौजूद रहे।
कोरबा में रेल सुविधाओं का विस्तार जल्द हो,कोरबा विकास समिती ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से की मुलाकात,रेलमंत्री के नाम सौंपा मांगपत्र
More Articles Like This
- Advertisement -