acn18.com कोरबा / प्रदेश के कई जिलों के तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के किसानों ने भी खण्ड व अल्पवर्षा पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ उचित मुआवजे की मांग की है।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. सावन का महीना बीतने को है मगर मौसम की बेरुखी बरकरार है. ऐसे में धान की खेती करनेवाले किसान उदास हैं। कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक में भी बारिश नहीं होने से किसानों के सामने धान की खेती की समस्या पैदा हो गई है। कुछ किसान किसी तरह धान की रोपाई कर ले रहे हैं तो तेज धूप के कारण पत्तियां पीली पड़ जा रही हैं। पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के एसडीएम कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में किसानों के साथ सरपंच संघ,जनपद सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये उन्होंने पूरे विकाश खण्ड को सुखा ग्रस्त घोषित कर अविलम्ब उचित मुआवजा हेतु मांग की। और किसानों ने प्रशासन से सिंचाई हेतु डीजल चलित मोटर पंप की मांग की है ताकि नदी से पानी की सिंचाई कर कुछ फसलों को बचाया जा सके।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत:जुलाई से अब तक 42 की जान गई, संक्रमण दर 5.30% पर, एक्टिव मरीज 3371