spot_img

दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट करना कॉमेडियन भारती सिंह को पड़ा महंगा, अब हाथ जोड़कर मांग रही माफी

Must Read

ACN18.COM नई दिल्ली। कामेडियन और टीवी शो होस्ट भारती सिंह एक बार फिर विवादों में फंस गई है। दरअसल, दाढ़ी- मूंछों पर भारती ने मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वो लोगों के निशाने पर आ गई है। दाढ़ी-मूछ पर टिप्पणी कर विवादों में घिरी भारती सिंह पर सिख समुदाय के सदस्यों ने भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उन पर केस दर्ज करने की मांग की है।

- Advertisement -

एसजीपीसी ने इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए कहा कि भारती सिंह की इस हरकत के खिलाफ FIR की जाए और उस पर जो कार्यवाही बनती है वो की जाए। एसजीपीसी द्वारा भारती सिंह की गिरफ्तार की भी मांग की जा रही है। एसजीपीसी का कहना है कि सिख स्वरूप को लेकर जिस शब्दावली का भारती सिंह द्वारा इस्तेमाल किया गया है वो एतराज योग्य है, निंदा योग्य है और बर्दाश्त से बाहर है।

दाढ़ी- मूंछों पर भारती द्वारा किए गए मजाकिया कमेंट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब भारती ने भी ट्रोलिंग के बाद अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है और कहा है कि उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था।

भारती ने किया था ये कमेंट

दरअसल, भारती के एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं। जैस्मिन से मस्ती मजाक में ही भारती ये कह देती हैं, ‘दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए। दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है। मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं।’

भारती से नाराज हुए लोग

भारती के शो का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। लोग भारती सिंह द्वारा दाढ़ी पर किए गए कमेंट पर नाराजगी जता रहे हैं। कई लोग भारती को उनके इस बयान के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।

जोक्स पर भारती ने दी सफाई

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके भारती सिंह ने लोगों से कहा है कि उन्होंने किसी धर्म के लोगों के बारे में ये कमेंट नहीं किया है। वीडियो में भारती ने कहा, ‘मेरा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में मजाक उड़ाया है। मैं वो वीडियो दो दिन से बार-बार देख रही हूं और आपसे भी कहूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो।’

इसके आगे भारती सिंह ने कहा कि, ”मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है। मैंने किसी पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है। मैं जनरल बोल रही थी। कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ। दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है। लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद पंजाबी हूं। मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं। मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं।” अपने इस माफी वाले वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए, ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए। अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट हुआ हो तो माफ कर देना अपनी बहन समझकर।’

रायपुर में ​​​​​​​अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट:9 बाइक सवारों ने घेरकर स्टंप से पीटा, रुपयों से भरा बैग लेकर भागे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पानी में तैरते हुए मिली युवती की लाश,हाथ में शंकर के नाम का मौजूद है टैटू,हत्या की जताई जा रही आशंका

Acn18.com/कोरबा के पर्यटन क्षेत्र सतरेंगा में एक युवती की लाश मिलने इसे सनीसनी फैल गई। मृतका कौन है और...

More Articles Like This

- Advertisement -