नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में केस दायर किया गया है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ भी केस फाइल किया गया है.
ये केस भारतीय मूल के डॉक्टर ने दायर किया है. बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार और पेगासस मामले को लेकर ये केस दर्ज किया गया है. इस पर US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फॉर द डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया ने तीनों को समन भी जारी कर दिया है.
हालांकि इसे भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी रवि बत्रा ने व्यर्थ करार दिया है. उनका कहना है कि बिना किसी दस्तावेज या सबूत के ये आरोप लगाए गए हैं. पीएम मोदी, सीएम जगनमोहन रेड्डी और
अडानी समेत अन्य लोगों पर ये आरोप है कि ये सभी बड़ी मात्रा में कैश ट्रांसफर समेत विरोधियों के खिलाफ पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं.