spot_img

शहर में फिर सक्रीय हुए बंटी बबली,डमी मोबाईल थमाकर ठग लिए पांच हजार रुपए, पुलिस ने शुरु की आरोपियों की तलाश

Must Read

Acn18.com/कोरबा जिले में एक बार फिर बंटी बबली सक्रिय हो गए हैं, जो अपनी मजबूरी बताकर आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई को चूना लगा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें गांव जाने के लिए रकम का हवाला देकर ठग दंपत्ति ने एक युवक के सामने मोबाईल बेचने की पेशकश रखी। उनके मासूम बच्चों पर रहम खाकर युवक ने पांच हजार में मोबाइल खरीद लिया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद युवक को अपने ठगे जाने का अहसास हो गया। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है।

- Advertisement -

दरअसल रामपुर सिविल थानांतर्गत ढेंगुरनाला आईटीआई में सोनू पटेल निवास करता है। वह रविवार की दोपहर काम के सिलसिले में घर से निकला था। इसी दौरान उसकी मुलाकात अपाचे बाइक में पहुंचे युवक से हुई। सोनू से अंजान युवक ने अपना परिचय वार्ड नंबर 13 बीरगांव बुजुर्ग, पूर्वी निमाड़ मध्यप्रदेश निवासी जीतू मोहते के रूप में दी। उसके साथ एक महिला और दो बच्चे भी थे, जिन्हें अपनी पत्नी और बच्चे बताया। सोनू कुछ समझ पाता, इससे।पहले ही युवक ने अपना दुखड़ा सुनाना शुरू कर दिया। उसने सोनू को बताया कि उसके पास गांव तक जाने रकम नही है। इसके लिए वह अपने नए ओप्पो कंपनी के मोबाइल को बेचना चाहता है। सोनू को पहले तो उसके पास अपाचे बाइक क्रमांक एमपी 12 एमआर 1521 को देख संदेह हुआ, लेकिन मासूम बच्चों को देख उसे तरस आ गया। सोनू कुछ कहता, इससे पहले ही युवक ने अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड और मोबाइल के दस्तावेज दिखा दिए। जिससे सोनू मोबाइल खरीदने तैयार हो गया। सोनू ने अपने साथ धोखा न हो, इसके लिए दंपत्ती और बच्चों का बाइक सहित वीडियों भी तैयार किए। इसके बाद पांच हजार रूपए थमाते हुए मोबाइल खरीद ली। रकम हाथ में आते ही दंपत्ती रफू चक्कर हो गए। अपने ठगे जाने की भनक सोनू को तब लगी, जब वह मोबाइल को लेकर दुकान पहुंचा। दुकानदार ने उसे डमी मोबाइल होने की जानकारी दी। गौरतलब है कि इससे पहले भी मोबाइल बेचने के नाम पर कई लोग ठगे जा चुके हैं बहरहाल पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और ठगी की घटना जो अंजाम देने वालों की तलाश शुरु की। नाकाबंदी कर ठग दंपत्ति की तलाश की जा रही है,पुलिस का कहना है,कि आरोपी जल्द उनकी पकड़ में होंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

स्टेरिंग फेल होने के बाद ट्रेलर हुआ दुर्घटनाग्रस्त.चालक पवन मानिकपुरी की मौत, हेल्पर गंभीर

acn18.comकोरबा / कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए हादसे में ट्रेलर चालक पवन मानिकपुरी की...

More Articles Like This

- Advertisement -